राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने पीएम यशस्वी प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। उम्मीदवार एनटीए वाईईटी (NTA YET) की ऑफिशियल वेबसाइट yet.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
17 अगस्त तक करें अप्लाई
इस स्कॉलरशिप के लिए पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त 2023 थी, जिसे बढ़ाकर 17 अगस्त, 2023 कर दिया गया है। परीक्षा 29 सितंबर, 2023 को पेन और पेपर मोड में होगी। क्वेश्चन पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप होगा। परीक्षा की अवधि ढाई घंटे होगी। प्रश्न पत्र हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होगा।
क्या है पीएम यशस्वी प्रवेश परीक्षा?
भारत सरकार की इस योजना को पीएम यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप अवार्ड स्कीम फॉर वाइब्रेंट इंडिया (YASASVI) के नाम से जाना जाता है। इस योजना के तहत छात्रों को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित YASASVI प्रवेश परीक्षा (YET) में उनकी योग्यता के आधार पर स्कॉलरशिप के लिए सिलेक्ट किया जाता है।
ऐस करें आवेदन
NTA YET की ऑफिशियल साइट yet.nta.ac.in पर जाएं।
होम पेज पर ‘PM YASASVI Entrance Test 2023’ लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन पर क्लिक करें।
लॉग इन डिटेल्स भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
फॉर्म भरें और फीस जमा कर दें।
सबमिट पर क्लिक करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें।
इसका प्रिंट निकाल कर रखें।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.