मध्य प्रदेश कांग्रेस की कमान जीतू पटवारी के हाथ, जताया पार्टी का आभार

Politics

पत्रकारों से बात करते हुए जीतू पटवारी ने इस ज़िम्मेदारी के लिए राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और मध्य प्रदेश के सभी सीनियर नेताओं का शुक्रिया अदा किया.

पटवारी ने एक छोटे से कार्यकर्ता को इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी देने के लिए पार्टी का आभार जताया है. इससे पहले कांग्रेस ने शनिवार को एलान किया कि जीतू पटवारी मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष होंगे.

पार्टी ने राज्य के एक अन्य चर्चित नेता उमंग सिंगार को कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त किया है. वे सदन में नेता प्रतिपक्ष भी होंगे.

इन दोनों नेताओं ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मध्य प्रदेश में बढ़ चढ़ कर आयोजन किया था.
विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस को 66 जबकि भाजपा को 163 सीटें मिली हैं. चुनाव में मिली हार के बाद कमलनाथ ने पद छोड़ने की पेशकश की थी.

पार्टी ने हालांकि दीपक बैज को छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में बनाए रखने का एलान किया है. सीनियर नेता और पूर्व विधान सभा अध्यक्ष चरण दास महंत को विधानसभा में पार्टी का नेता बनाया है.

-एजेंसी