अफगानिस्तान के हेरात में विस्‍फोट, हाई-प्रोफाइल मौलवी सहित कई लोगों की मौत

INTERNATIONAL

आईएसआईएस पर हमले का शक

हेरात में मस्जिद पर हुए आत्मघाती हमले के पीछे आईएसआईएस का हाथ होने का शक जताया जा रहा है। तालिबान के सत्ता में आने के बाद से आईएसआईएस ने कई मस्जिदों को ऐसे ही निशाना बनाया है। तालिबान और आईएसआईएस अफगानिस्तान में वर्चस्व की जंग लड़ रहे हैं। इस कारण पूरे अफगानिस्तान में जंग जैैसे हालात बने हुए हैं। हालांकि, तालिबान का दावा है कि उसने अफगानिस्तान से आईएसआईएस को खदेड़ दिया है। लेकिन लगातार हो रहे धमाके तालिबान के दावों पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

-एजेंसी