वाघ बकरी चाय ग्रुप के एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर पराग देसाई का अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में रविवार को निधन हो गया. वह 49 साल के थे.
मीडिया रिपोर्टों में ये कहा जा रहा है कि पराग देसाई पर उनके घर के बाहर कुत्तों ने हमला कर दिया था. पराग देसाई को कुत्ते से बचने की कोशिश करते हुए गंभीर चोट आई थी. ये मामला 15 अक्टूबर का है.
पराग देसाई के घर के बाहर खड़े एक गार्ड ने उनके परिवार को इस मामले की जानकारी दी. इसके बाद उन्हें शेल्बी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एक दिन तक निगरानी में रखने के बाद उन्हें सर्जरी के लिए ज़ायडस अस्पताल भेज दिया गया. हालांकि, रविवार को इलाज के दौरान ब्रेन हेमरेज होने से उनका निधन हो गया.
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में पराग देसाई के निधन पर शोक जताया है.
उन्होंने लिखा है, “बहुत दुखद ख़बर आ रही है. पराग देसाई, वाघ बकरी चाय के डायरेक्टर और मालिक नहीं रहे. उन्हें गिरने की वजह से ब्रेन हेमरेज हुआ. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.”
Compiled: up18 News