शॉर्ट फिल्म ‘जल’ ने दिया पानी की बर्बादी रोकने का संदेश
आगरा: धरती के पानी पर प्रदूषण, शोषण और अतिक्रमण बढ़ रहा है। जल श्रोत सूख रहे हैं। भूगर्भ जल का स्तर निरंतर घट रहा है। पेयजल की उपलब्धता कम होती जा रही है। दूसरी ओर हम पानी की बर्बादी लगातार कर रहे हैं। अगर हम अब भी नहीं जागे तो सन् 2050 तक समूचा देश पानी की विकराल समस्या से जूझ रहा होगा।
यह संदेश रविवार शाम होटल पीएल पैलेस में सृष्टि वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जन जागरूकता के लिए फिल्म डायरेक्टर सूरज तिवारी के निर्देशन में निर्मित व लोकार्पित शॉर्ट फिल्म ‘जल’ द्वारा दिया गया। पानी का अपव्यय रोकने का संदेश देते हुए फिल्म द्वारा समझाया गया कि जल जीवन के लिए अमृत है। इसकी प्रत्येक बूंद का हमें आदर करना सीखना होगा।
समारोह के मुख्य वक्ता रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित जाने माने जल पुरुष डॉ. राजेंद्र सिंह ने कहा कि स्कूलों में जल साक्षरता अभियान शुरू कीजिए। प्रार्थना के दौरान यह फिल्म बच्चों को दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा कि फतेहपुर सीकरी की तरह कहीं आगरा न उजड़ जाए, जाग जाओ। नदियों, तालाबों समेत परंपरागत जल स्रोत अगर नहीं बचाए गए तो जीवन संकट में पड़ जाएगा। ऐसे में हर किसी को पानी बचाने की पहल करनी होगी, केवल सरकार के भरोसे न बैठे रहें।
फिल्म के लेखक और सृष्टि वेलफेयर सोसाइटी के सचिव आर्किटेक्ट राजीव द्विवेदी ने कहा कि हमारे पास दुनिया की 18 फ़ीसदी आबादी है जबकि पेयजल मात्र चार फीसद है। इसलिए हमारे देश का जल संकट ज्यादा बड़ा है। हम सबको अपनी रोजमर्रा आदतों में परिवर्तन करते हुए पानी का सदुपयोग करना होगा।
मुख्य अतिथि आरएसएस के क्षेत्र कार्यवाह डॉ. प्रमोद शर्मा, विशिष्ट अतिथि जाने-माने न्यूरो सर्जन डॉ. आरसी मिश्रा, जाने-माने अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. डीवी शर्मा, उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के पूर्व सचिव तरुण राज, सीए संजय अग्रवाल, मुकेश मित्तल और दीपक पांडे ने जन जागरूकता के लिए इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस शॉर्ट फिल्म के व्यापक प्रचार प्रसार से आमजन जल संचय और अपव्यय के प्रति जागरूक होंगे।
समारोह का संचालन संजय बंसल ने किया। अतिथियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष आरपी द्विवेदी, सचिव आरके द्विवेदी, ट्रेजरर सुनील शर्मा, फिल्म निर्देशक सूरज तिवारी, ओम स्वरूप गर्ग, एडवोकेट अशोक चौबे, बसंत गुप्ता एडवोकेट, प्रमोद शिरोठिया, आशीष अग्रवाल, अंबरीष पटेल, डॉ. डीके शर्मा, नीरज अग्रवाल, संजय गोयल, अमिताभ यादव, रजत अग्रवाल, गौरव शर्मा, ललित द्विवेदी, जीपी भटनागर और मनोज पचौरी ने किया।
प्रेमचंद अग्रवाल सुपारी वाले, महेश चंद्र शर्मा, डॉ. कैलाश सारस्वत और पूर्व विधायक महेश गोयल सहित तमाम गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.