आसियान के न्योते पर भी प्राइम मिनिस्टर ऑफ़ भारत लिखा, कांग्रेस ने कसा तंज

Politics

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने इंडोनेशिया में हो रहे आसियान सम्मेलन के इस न्योते को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया. पीएम मोदी आज आसियान-इंडिया सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया जाएंगे और कल (गुरुवार को) वापस लौटेंगे.

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने भी आसियान सम्मेलन के इसी न्योते को शेयर करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है.

उन्होंने लिखा है, “देखिए मोदी सरकार कितनी कन्फ़्यूज़ है. 20वें आसियान-इंडिया समिट में प्राइम मिनिस्टर ऑफ़ भारत जाएंगे. ये सारा ड्रामा सिर्फ़ इसलिए क्योंकि विपक्ष एकजुट हो गया और इस गठबंधन को INDIA कहा.”

विपक्ष की 28 पार्टियों ने मिलकर एक गठबंधन बनाया, जिसे ‘इंडिया’ नाम दिया गया. अब विपक्ष ये कह रहा है कि इसी नाम से ‘डर कर जी-20 के डिनर इनवाइट में प्रेसिडेंट ऑफ़ इंडिया की बजाय भारत लिखा गया है.’

Compiled: up18 News