सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। जी हां कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने हजारों पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से SSO और स्टेनोग्राफर के कुल 2,859 पदों को भरा जाएगा।
जो भी उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें ईपीएफओ ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर विजिट करना होगा।
आपको बता दें कि अभी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत नहीं हुई है। आवेदन शुरू करने के बाद इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। इस आर्टिकल के माध्यम से वैकेंसी (EPFO Vacancy 2023) की पूरी डिटेल दी गई है।
वैकेंसी डिटेल
ईपीएफओ की स्टेनोग्राफर भर्ती के माध्यम से कुल 2,859 पदों को भरा जाएगा। इन पदों में सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के 2674 पद शामिल हैं और स्टेनोग्राफर के 185 पद हैं।
महत्वपूर्ण तारीख
इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 मार्च 2023 से शुरू होगी और आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 26 अप्रैल 2023 तक का समय दिया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता
जो भी उम्मीदवार सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उनके पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती (EPFO Stenographer Recruitment 2023) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। योग्यता के विषय में अधिक जानकारी के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन (EPFO Recruitment 2023 Notification) पढ़ लें।
उम्र सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को तय नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
एप्लीकेशन फीस
एप्लीकेशन फॉर्म भरने वाले जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 700 रुपये दिए जाएंगे। एससी, एसटी और महिला कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को फेज 1 और फेज 2 परीक्षा के चरण से गुजरना होगा। सिलेक्शन प्रोसेस के विषय में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर भर्ती का नोटिफिकेशन चेक कर लें।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.