IMD Rainfall Alert : अगले चार दिनों तक होगी बारिश, यूपी-दिल्ली में भी बरसेंगे बादल

बस बहुत हुई गर्मी की मार, यूपी में जल्दी ही बरसेगी आसमान से बारिश की बौछार

Regional

दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य इस समय भीषण गर्मी और लू का प्रकोप झेल रहे हैं। हालात यह हैं कि अब दिन में ही नहीं रात में भी पारा ऊपर जाता दिख रहा है। न्यूनतम तापमान दो दिन से 32 डिग्री से अधिक चल रहा है जो कि सामान्य से पांच डिग्री अधिक है। कई शहरों में अधिकतम तापमान लगातार 44 डिग्री के पार बना हुआ है। ऐसे में लोग मॉनसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिससे उन्हें इस भीषण गर्मी से राहत मिल जाये।

शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसके अलावा दिल्ली का पीतमपुरा इलाका सबसे गर्म रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 46.9 डिग्री,जबकि न्यूनतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 16 से 18 जून तक गंभीर लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। हालांकि, राहत भरी खबर यह है कि दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में 20 जून को आंधी व बूंदाबांदी का अनुमान है। जिससे अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी दिल्ली के लिहाज से मानसून कमजोर है एक दो दिन में यह तेजी पकड़ेगा। ऐसे में जून के अंत में ही दिल्ली में मानसून के दस्तक देने की संभावना है।

दूसरी तरफ, उत्तर-प्रदेश में 16 जून को अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क रहने वाला है। इस दौरान अधिकतर हिस्सों में हीट वेव और कुछ क्षेत्रों में ऊष्ण रात्री का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 17 और 18 जून को पूर्वी उत्तर-प्रदेश में बारिश के आसार हैं। 21 जून से प्रदेश के सभी हिस्सों में बारिश हो सकती है।

Compiled by up18 news


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.