महराजगंज:पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़,लूटकांड के आरोपी दबोचे गए

यूपी के महराजगंज में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, लूटकांड के आरोपी दबोचे

Crime

महाराजगंज : महराजगंज के लेहड़ा मंदिर मोड़ के पास जंगल में बीते 10 अक्टूबर को गोली मारकर हुई युवक से लूट के आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार की भोर में मुठभेड़ में दबोच लिया। हनुमानगढ़िया-सोनाबंदी मार्ग पर हुई मुठभेड़ में लुटेरों की फायरिंग से बृजमनगंज थाने पर तैनात सिपाही नीरज को गोली लग गई। वहीं, पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो लुटेरों को गोली लगी है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने कुल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक मौके से भाग निकला। आरोपितों के पास से दो असलहा समेत 55.80 लाख रुपये नकदी और 275 ग्राम सोना व 1150 ग्राम चांदी बरामद हुआ है।

बीते 10 अक्टूबर को बृजमनगंज के लेहड़ा मंदिर के समीप बदमाशों ने गोरखपुर राजेंद्र नगर निवासी अभिमन्यु यादव को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। पीड़त की ओर से दो लाख के लूट के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में एसओजी, स्वाट व सर्विलांस समेत करीब नौ टीमें जांच में जुटी हुई थीं।

रात में ही लोकेशन मिलने पर सक्रिय हुई थी पुलिस

पुलिस के अनुसार मामले की जांच के क्रम में गुरुवार की रात में आरोपितों का लोकेशन बृजमनगंज थाना क्षेत्र में ही मिलने पर पुलिस सतर्क हो गई थी। इसके बाद पुलिस टीम बृजमनगंज के हनुमानगढ़िया मार्ग पर घेराबंदी कर ली। रात दो बजे के बाद दो बाइक पर पांच लोग आते हुए दिखे। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उनकी ओर से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गई। इस फायरिंग में बृजमनगंज थाने पर तैनात सिपाही नीरज सिंह को गोली लग गई।

इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की तो दो आरोपित घायल हो गए। असलहा लिए दोनों आरोपितों के घायल होने के बाद एक आरोपित मौके से फरार हो गया जबकि दो अन्य आरोपितों ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। घायल हुए आरोपितों की पहचान गोरखपुर पिपराइच थाना क्षेत्र के हैदरगंज जंगल धूसड़ निवासी विकास चौहान, नौतनवा के मधुबन नगर निवासी प्रवीण चौहान, पनियरा के मुजुरी निवासी विद्यासागर और गोरखपुर के ही रामप्रवेश के रूप में हुई है। इनके पास से 315 बोर का कट्टा और 32 बोर का एक पिस्टल के साथ नकदी और सोना चांदी की बरामदगी हुई है।

प्रवीण व विकास ने दिया था लूटकांड को अंजाम

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में प्रवीण और विकास चौहान ने ही 10 अक्टूबर को बृजमनगंज में लूट की घटना को अंजाम दिया था। फरार हुए आरोपित की भी जांच पड़ताल की जा रही है। घायल सिपाही और दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में भर्ती कराया गया।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.