तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनाव रिजल्ट को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर हमला किया. उन्होंने कहा कि हिंदी भाषी राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के परिणाम से कांग्रेस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई.
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ”बीजेपी के बडी जीत है. ऐसे में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए अब 2024 लोकसभा में चैलेंज है. तीन राज्य के जो नतीजे आए हैं, वह 2024 में कांग्रेस पार्टी के लिए भी खतरा हो सकता है.”
ओवैसी ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में हम लोग नहीं लडें और यहां भी बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली. दरअसल, तेलंगाना विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने सात सीटोे पर जीत दर्ज की है. इसमें ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने भी चंद्रायनगुट्टा सीट से जीत हासिल की है.
किसे कितनी सीटें मिली?
राजस्थान में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. चुनाव आयोग ने बताया कि बीजेपी ने 115 सीट पर जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस को 69 सीटें मिली हैं. भारत आदिवासी पार्टी ( को तीन और बहुजन समाज पार्टी (बसपा)को दो सीटें मिली हैं.
वहीं छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 90 में से 54 सीटों पर जीत हासिल कर पांच साल बाद सत्ता में वापसी की है. वहीं कांग्रेस के खाते में 35 सीटें गई है. मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां बीजेपी ने 230 सीटों में 163 पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस 66 पर सिमट गई है. इसके अलावा दक्षिणी राज्य तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव (KCR) को झटका लगा है. यहां की 119 सीटों में से कांग्रेस ने 64 पर जीत दर्ज की है. वहीं केसीआर की भारत राष्ट्र समिति के खाते में 39 सीटें गई है. इसके अलावा बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत हासिल की है.
Compiled: up18 News