CM केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ के मामले में आठ लोग गिरफ़्तार

City/ state Regional

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ के मामले में गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ़्तार किया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि इस मामले में और भी लोगों की गिरफ़्तारी हो सकती है. पुलिस ने इसके लिए टीम भेजी हुई हैं.

बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कथित तौर पर मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर विरोध प्रदर्शन करते हुए तोड़फोड़ की थी. युवा मोर्चा के प्रमुख और सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि ‘द कश्मीर फ़ाइल्स’ फ़िल्म को लेकर अरविंद केजरीवाल के बयान के कारण ये विरोध प्रदर्शन किया गया.

पुलिस ने बुधवार को इस मामले में अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया था. इस घटना के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच बयानबाजी शुरू हो गई.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर सीएम केजरीवाल को जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, ”आज पुलिस की मौजूदगी में पुलिस के साथ भारतीय जनता पार्टी के गुंडे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के घर पर पहुँचाए गए. उनके घर के सीसीटीवी कैमरे तोड़े गए. बूम बैरियर तोड़े गए और सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ. बीजेपी के गुंडों ने ये सब किया है. अरविंद केजरीवाल को चुनाव में हरा नहीं पाती, तो बीजेपी उन्हें ख़त्म करना चाहती है.”

उधर तेजस्वी सूर्या ने बुधवार को कहा, “केजरीवाल को लगता है कि एक समुदाय विशेष को ख़ुश करने के लिए बार-बार हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुँचा कर वो बच जाएँगे. हिंदुओं पर हुए अत्याचार को झूठा बताने वाले केजरीवाल के बयानों से यह स्पष्ट है कि उनके लिए कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा उपहास का विषय है. केजरीवाल को माफ़ी मांगनी होगी.”

इस बीच आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने इस मामले की जाँच के लिए एक विशेष जाँच टीम के गठन की मांग की है. इसके लिए उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दाख़िल की है.

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.