उत्तराखंड: सुरंग में फंसे मजदूरों को बचा लेने की पूरी उम्मीद, प्रयास जारी

Regional

पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि सुरंग के अंदर से मजदूरों को निकालने के लिए क्षैतिज ड्रिलिंग करने की ख़ातिर बरमा मशीन के लिए एक प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है.

यह भी बताया गया है कि घटनास्थल पर बड़े आकार की कई पाइपों को मंगाया गया है, जिनके सहारे मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा.

इस बीच जनसंपर्क अधिकारी जीएल नाथ ने स्थानीय नेताओं और अन्य लोगों से घटनास्थल पर न पहुंचने की अपील की है.

उनके अनुसार लोगों के घटनास्थल पर पहुंचने से राहत और बचाव कार्य करने में परेशानी हो रही है. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई है कि सुरंग में फंसे मजदूरों को बचा लिया जाएगा. यह सुरंग उत्तरकाशी जिले में सिल्कयारा और डांडलगांव को जोड़ने के लिए बनाई जा रही है.

Compiled: up18 News