लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के बेटे और सपा नेता विनय तिवारी के ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी ने ये छापेमारी लखनऊ, गोरखपुर समेत अन्य ठिकानों पर की है। ईडी की इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ गयी है। कहा जा रहा है कि, गंगोत्री एंटरप्राइजेज के द्वारा लोन में की गई हेराफेरी को लेकर ये कार्रवाई की गयी है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो, ईडी ने लखनऊ, गोरखपुर, अहमदाबाद, गुरुग्राम और गौतमबुद्धनगर के 12 ठिकानों पर छापेमारी की है। गोरखपुर में विनय तिवारी के घर और लखनऊ में महानगर स्थित गंगोत्री इंटरप्राइजेज के दफ्तर पर छापेमारी की गई है।
बताया जा रहा है कि, ये छापेमारी तिवारी की गंगोत्री एंटरप्राइजेज के द्वारा 1100 करोड़ के लोन में की गई हेराफेरी को लेकर की जा रही है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.