प्रवर्तन निदेशालय ED ने लैंड फॉर जॉब घोटाले को लेकर बिहार के कई शहरों में छापेमारी की है. इसी मामले में हाल में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी से पूछताछ की थी. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार राजद से जुड़े कुछ नेताओं के ठिकानों को भी छापेमारी में शामिल किया गया है.
अधिकारियों का कहना है कि ये मामला रेलवे में नौकरी के एवज में यादव परिवार और उनके करीबी सहयोगियों को को सस्ती दरों पर या तोहफे में ज़मीन देने से जुड़ा हुआ है.
सीबीआई ने इस मामले में लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और 14 अन्य लोगों के ख़िलाफ़ आपराधिक साज़िश और भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत चार्जशीट फाइल की है.
अधिकारियों ने बताया कि सभी अभियुक्तों को 15 मार्च को समन किया गया है.
Compiled: up18 News