नेशनल हेरल्ड केस में ईडी ने आज सुबह नई दिल्ली ऑफिस पर छापा मारा। ईडी की टीम की तरफ से छानबीन जारी है। इससे पहले ईडी की टीम ने मनीलॉन्ड्रिंग केस में सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी से पूछताछ की थी। माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद ईडी की तरफ से यह कार्रवाई की गई है। नेशनल हेरल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के बाद इस बात की अटकल लगाई जा रही थी ईडी अब केस दर्ज कर सकती है।
न हम डरेंगे और न इन्हें डराने देंगे: राहुल
ई़डी के छापे के बीच राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में लिख मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि तानाशाह के हर फरमान से, जनता की आवाज़ दबाने की हर कोशिश से हमें लड़ना है। आपके लिए मैं और कांग्रेस पार्टी लड़ते आ रहे हैं, और आगे भी लड़ेंगे। राहुल ने लिखा कि ये सरकार चाहती है आप बिना सवाल किए तानाशाह की हर बात को स्वीकार करें। मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूं, इनसे डरने की और तानाशाही सहने की ज़रुरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि ये डरपोक हैं, आपकी ताकत और एकता से डरते हैं, इसलिए उस पर लगातार हमला कर रहे हैं। अगर आप एकजुट हो कर इनका सामना करोगे, तो ये डर जाएंगे। राहुल ने लिखा, मेरा आपसे वादा है, न हम डरेंगे और न इन्हें डराने देंगे।
सोनिया गांधी से 300 से अधिक सवाल पूछे थे
नेशनल हेरल्ड केस में सोनिया और राहुल गांधी दोनों मामले में आरोपी हैं। दोनों नेताओं पर सेक्शन 120 (B)(आपराधिक षडयंत्र) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत केस दर्ज हैं। सोनिया और राहुल गांधी और अभी जमानत पर हैं। इससे पहले तीन दिन की पूछताछ में ईडी ने सोनिया से 100 से ज्यादा सवाल पूछे थे। ईडी ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कैसे यंग इंडियन ने एसोसिएटेड जनरल लिमिटेड (AJL)और उसकी संपत्तियों का अधिग्रहण किया। तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने इसकी दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, भोपाल और चंडीगढ़ की कई संपत्तियों को रियायती दर पर बेचने की इजाजत दे दी थी।
सुब्रह्मणयम स्वामी ने दर्ज कराई थी शिकायत
एक निचली अदालत द्वारा यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आयकर विभाग की जांच का संज्ञान लेने के बाद एजेंसी ने पीएमएलए के आपराधिक प्रावधानों के तहत एक नया मामला दर्ज किया था। बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस संबंध में 2012 में एक शिकायत दर्ज कराई थी। केस दर्ज होने के दो साल बाद जून 2014 में अदालत ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी किया। इसी साल अगस्त महीने में प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने संज्ञान लिया और मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.