ED इफेक्‍ट: खटाई में पड़ी राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की संभावित सगाई

Entertainment

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन परिणीति चोपड़ा की शादी होने वाली है। हालांकि बात अभी रोका तक ही पहुंची है। ईटाइम्स में छपी खबर में दावा किया गया है कि इनका रोका जहां अप्रैल में हो गया था वहीं अब 13 मई को सगाई होनी है। दोनों की उम्र 34 साल है। दोनों ने साथ में UK में पढ़ाई भी की है। अब ये हमेशा के लिए एक होने जा रहे हैं।

राघव और परिणिती दिखे साथ

परिणीति और राघव चड्ढा के रिश्ते की अफवाह तब उड़ी जब दोनों को मुंबई में एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था। इसके बाद लगातार एक्ट्रेस दिल्ली के भी दौरे कर रही थीं। इन दोनों को अक्सर एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया जा रहा था। एकाध बार तो दोनों हाथों में हाथ डाले भी दिखाई दिए थे। मगर कभी अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं की।

राघव और परिणिती ने दिया जवाब

बता दें की राघव और परिणिती के रिश्ते की बात राज्यसभा भी पहुंच गई थी। यहां जब राघव सदन से बाहर आ रहे थे तो उनसे मीडिया ने एक्ट्रेस को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा- आपको जवाब देंगे। जब परिणिती से पपाराजी ने पूछा कि आप लोग शादी कब कर रहे हैं तो उन्होंने कहा था- तुम सब पागल हो गए हो। और हंसते हुए वहां से चली गई थीं।

Compiled: up18 News