इक्वाडोर में राष्ट्रपति चुनावों के लिए चल रहे चुनावी कैंपेन में एक उम्मीदवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. देश की नेशनल असेंबली के सदस्य फर्नांडो विलाविसेंशियो पर बुधवार को तब हमला हुआ, जब वे उत्तरी शहर क्विटो में एक चुनावी कार्यक्रम से निकलकर अपनी कार में बैठ रहे थे.
जैसे ही वे कार में बैठे, उन पर गोलियां चलने लगीं. उनके चुनावी टीम से जुड़े एक सदस्य ने स्थानीय मीडिया को बताया कि विलाविसेंशियो कार में बैठ रहे थे, तभी एक व्यक्ति आगे बढ़ा और उसने उनके सर में गोली मार दी. राष्ट्रपति गुलेरमो लासो ने कसम खाते हुए कहा कि अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.
चश्मदीदों के मुताबिक 59 साल के विलाविसेंशियो को तीन बार गोली मारी गई. इक्वाडोर के अटॉर्नी जनरल ने सोशल मीडिया पर बताया कि सुरक्षाकर्मियों की तरफ से जवाबी फायरिंग में संदिग्ध को भी गोली लगी और बाद में उनकी मौत हो गई. देश में राष्ट्रपति चुनाव का पहला दौर 20 अगस्त से शुरू होगा.
राष्ट्रपति लासो ने कहा कि वे इस घटना से स्तब्ध हैं. उन्होंने कहा कि देश में संगठित अपराध बहुत बढ़ गया है और इसे निपटने का सारा भार उन पर पड़ने वाला है.
इक्वाडोर में ड्रग कार्टेल की बढ़ती मौजूदगी के चलते हिंसक अपराधों में बढ़ोतरी हुई है जो इस साल के राष्ट्रपति चुनाव में भी एक केंद्रीय मुद्दा है.
पिछले महीने संगठित अपराध से जुड़ी कई हत्याओं के बाद राष्ट्रपति को तीन प्रांतों में आपातकाल और रात में कर्फ्यू की घोषणा करनी पड़ी थी.
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.