आगरा: ट्रैफिक पुलिसकर्मी के सामने आपस मे भीड़ गए ई रिक्शा चालक, रोकने पर नहीं रुके तो कर दी पिटाई, वीडियो वायरल

Crime

आगरा की लाइफ लाइन कहे जाने वाली एमजी रोड पर दो ई रिक्शा टकराने के बाद उसके चालक आपस मे भिड़ गए। चौराहे पर ही ई रिक्शा चालकों की मारपीट देख ट्रैफिक पुलिसकर्मी और होम गार्ड मौके पर पहुँच गए। दोनों के बीच हो रहे विवाद को देखते व सुनते रहे और फिर उसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी को तैश आया। उसने पहले एक ई रिक्शा चालक को लगातार थप्पड़ मारे और फिर दूसरे को भी आड़े हाथ ले ले लिया। इस पूरी घटना का लाइव मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह पूरा मामला सेंट जोंस चौराहे का है। अचानक से ही कुछ युवकों ने दूसरे पर हमला बोल दिया। चौराहे पर मारपीट को देख ट्रैफिक पुलिसकर्मी और होम गार्ड पहुँच गए। इसके बावजूद मारपीट नहीं रुकी। कुछ लोगों ने बीच बचाव किया। जब दोनों युवक शांत हुए तब ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उनकी बात सुनी और फिर उसके बाद मारपीट शुरू कर दी।

ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने दोनों ई रिक्शा चालक को जमकर पीट दिया। एक एक करके लोगों के कई थप्पड़ जड़ दिये। ई रिक्शा चालकों में आपसी मारपीट और फिर ट्रैफिक पुलिस कर्मी द्वारा दोनों की जमकर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।