लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार दौपहर को हुई मूसलाधार बारिश से शहरवासियों को उमस भरी गर्मी से तो राहत मिल गई, लेकिन इसकी वजह से जनजीवन भी प्रभावित हो गया है। शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है। यहां तक कि विधानसभा परिसर में भी बारिश का पानी भर गया है। इतना ही नहीं बारिश की वजह से लखनऊ नगर निगम के कार्यालय की छत भी लीक हो गई है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मूसलाधार बारिश से शहरवासियों को उमस भरी गर्मी से तो राहत मिल गई, लेकिन इसकी वजह से जनजीवन प्रभावित हो गया है. मॉनसून की पहली बारिश में ही शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है. यहां तक कि विधानसभा परिसर में भी बारिश का पानी भर गया है. इसके अलावा जिस नगर निगम के ऊपर शहर के नालों की सफाई का जिम्मा है, उसके मुख्यालय की छत भी बारिश के पानी में लीक हो गई है.
यूपी विधानसभा में भरे पानी के वीडियो भी सामने आए हैं. यहां परिसर में दाखिल होती हुई गाड़ियां पानी में चलती हुई दिखाई दे रही हैं. विधानसभा से जो कर्मचारी निकल रहे हैं, वो घुटनों तक अपने कपड़ों को समेटे हुए हैं. ऐसी बारिश में सुरक्षाकर्मी भी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं.
यूपी विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. इस बीच विधानसभा के परिसर में पानी भरने से विधायकों और कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश की वजह से उनका आना-जाना भी बाधित हुआ है. भारी बारिश के चलते लखनऊ नगर निगम में भी पानी घुस गया है. यहां तक कि नगर निगम की छत भी लीक हो गई है, जिसकी वजह से निगम में जलभराव की स्थिति बन गई है.
हजरतगंज इलाके में भी भारी बारिश की वजह से सड़कें जलमग्न हो गई हैं. सड़कों पर पानी का सैलाब दिखाई दे रहा है. घुटनों-घुटनों तक पानी भरा हुआ है. लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं. यहां तक कि लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है.
वहीं लखनऊ शहर और विधानसभा के बेसमेंट में भरे पानी को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भी यूपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक मूसलाधार बारिश में ये हाल है तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है. सबसे ज्यादा बजट की जरूरत तो उत्तर प्रदेश की विधानसभा को है.
लखनऊ में मॉनसून की ये पहली बारिश हुई है और पहली बारिश में ही राजधानी का ऐसा हाल हो गया है. यहां मुख्यालयों और दफ्तरों में भरे पानी को बाल्टियों से निकाला जा रहा है. अब सरकारों को दिल्ली की घटना से सबक लेकर पानी की निकासी के उचित प्रबंध करने चाहिए ताकि कोई बड़ी घटना न हो.
लखनऊ के दारुलशफा में भी पानी भर गया है. यहां विधायकों को निवास आवंटित किए जाते हैं. यहां भी घुटने तक पानी भरा हुआ है. यहां विधायक अपनी-अपनी गाड़ियों में बैठकर आवास पर पहुंच जाते हैं, लेकिन यहां रहने वाले स्थानीय लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. एक महिला ने आजतक से बात करते हुए कहा कि हम 30-35 साल से रह रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
ऐसा नहीं है कि पहली बारिश में ऐसा हाल सिर्फ राजधानी लखनऊ में ही हुआ है. प्रयागराज में भी मूसलाधार बारिश की वजह से शहर के निचले इलाकों, सड़कों और घरों में पानी घुस गया है. इतना ही नहीं जार्ज टाउन पुलिस थाने में पानी घुस गया है. क्षेत्र की तमाम सड़कों में जलजमाव हो गया है. जिसकी वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. थाने में पानी भरने से कामकाज भी प्रभावित हुआ है.
Compiled by up18News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.