आगरा: नगर निगम की उदासीनता के कारण पुरा गोवर्धन निवासियों का जीना हुआ दुश्वार, गांव का तालाब हुआ ओवरफ्लो, घरों में घुसा पानी

स्थानीय समाचार

नवीन आगरा और स्मार्ट सिटी के नाम पर शर्मशार करती पुरा गोबर्धन के तालाब की तस्वीरें 

आगरा:-नगर निगम के अधिकारियों एंव मेयर द्वारा बड़े बड़े दावे एंव वादे किए जाते हैं और आगरा को स्मार्ट सिटी के नाम से पुकारा जाता है लेकिन स्मार्ट सिटी नाम केबल फाइलों में ही दबकर रह गया ,आज कुछ ऐसी तस्वीरें देखने को मिली जो आगरा स्मार्ट सिटी को शर्मशार कर रही हैं यह तस्वीरें आगरा के वार्ड 32 के गांव पुरा गोवर्धन की है ,गांव पुरा गोबर्धन में तालाब का पानी इतना ओवरफ्लो हो गया है कि गांव की गलियों एंव घरों में पानी घुस गया है गलियों से गुजरने बाले ग्रामीण एंव पढ़ने बाले स्कूल के बच्चे काफी परेशान हैं तालाब का पानी इतना भर गया है कि गलियां नहर बन गई है ।

घरों में घुसा तालाब का पानी फैल सकती है बीमारी

वार्ड नं 32 के गांव पुरा गोबर्धन में ओवरफ्लो हुआ तालाब का पानी घरों में घुस गया है गांव में पानी के कारण बदबू फैली हुई है ,बदबूदार पानी के कारण गांव में बीमारी फैलने काफी गहरी आशंका है ,नगर निगम के अधिकारियों एंव कर्मचारियों की उदासीनता के कारण गांव में बड़ी बीमारी फैल सकती है ,ग्रामीणों का कहना है कि नगर निगम के अधिकारियों से तालाब को खाली कराने की गुहार लगाई थी लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है ,सुनवाई न होने के कारण पुरा गोबर्धन निवासी नरकीय जिंदगी जीने को मजबूर हैं ।

पूरी साल नगर निगम के अधिकारी कागजी घोड़े दौड़ाने में जुटे रहे

नगर निगम प्रशासन के कर्मचारी व अधिकारी पूरे साल सिर्फ कागजों में ही विकास के घोड़े दौड़ाने में व्यस्त रहे लेकिन जमीनी हकीकत की बात करें तो कोई काम नहीं हुआ अगर काम होता तो आज गांव पुरा गोबर्धन का यह हाल नहीं होता,आज गांव में तालाब का पानी इतना भरा हुआ है कि ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है ।
अब आगे देखने बाली बात यह होगी कि कब तक अधिकारियों की नजर इस गांव पर पड़ती है या फिर भगवान के भरोसे ही ग्रामीण इस बड़ी समस्या से निजात पाएंगे ।

-up18news