काशी की गरिमा तार-तार, स्पा मसाज पार्लर की आड़ में फैल रहा नशे का कारोबार !

Regional

अध्यात्म नगरी में कोडवर्ड से होती है मादक पदार्थों की आपूर्ति,सफेदपोश हैं संरक्षक

कैंटोमेंट इलाके में होता है अवैध कार्य

वाराणसी । स्पा मसाज पार्लर की आड़ में जहां एक तरफ़ अध्यात्म नगरी वाराणसी सेक्स रैकेट , देह व्यापार के धंधे से कलंकित हो रहा है,

वही दूसरी ओर यहां से मादक पदार्थ का कारोबार भी खूब धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। यहां आने-जाने वाले युवक-युवतियों को बंद कमरे में नशे की सामग्री भी आसानी से मुहैया कराई जा रही है। इसके लिए मुंह मांगा पैसा भी वसूला जा रहा है।

नशे के आदती और सुरक्षा की कवच बने स्पा पार्लर में दिन-रात अनैतिक कार्य बढ़ते ही चले जा रहें है। नियमतः तो स्पा पार्लर चलाने के भी कुछ मानक है लेकिन इसे नोट की हरी गड्डी ने अपनी गिरफ्त में दबोच लिया है।

यही कारण है कि अब स्पा संचालक बेरोकटोक अपने कारवाँ को आगे बढ़ाने में लगे हुए है। यह बात भी पूरी तरह सच है कि इस अवैध काले कारोबार में सफेदपोश लोंगो का पूरा संरक्षण प्राप्त है।

हाल के दिनों में वाराणसी के कई स्पा पार्लर देह व्यापार को चलाने के मामले को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रही लेकिन उनपर कार्रवाई करनी तो दूर किसी समाजसेवी, महिला संगठन, जनप्रतिनिधियों की विरोध में जुबान तक नही खुली।

खाकी की तो बात ही करनी बेईमानी है ,क्योंकि सबको पता है कि जब ये अपने पर आती है तो 20 रुपये की लाठी पटककर 20 लाख की गाड़ी को बीच सड़क खड़ा करा देती है। अच्छे-अच्छे की औकात बता देती है, पलक झपकते ही किसी की भी ऐसी-तैसी एक कर देती है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर इस अनैतिक कार्य को बिना पुलिस के निगाह में आये बढ़ावा भला कैसे मिल सकता है।

शासन प्रशासन के उन जिम्मेदार लोगों की मानवता क्यों मर गई है जिनके कंधो पर गलत धंधे को रोकनी की जिम्मेदारी है और सरकार उन्हें इसी अवैध कार्य पर कार्यवाई करने के लिये लाखों रुपये वेतन दे रही है ?

सूत्रों की माने तो अन्य स्पा बॉडी मसाज पार्लर की तरह ही एक ऐसा ही मामला संज्ञान में आया है कि कैंटोमेन्ट क्षेत्र स्थित होटल सूर्या के पास एक स्पा पार्लर है ,जहाँ बॉडी मसाज की आड़ में देह व्यापार के साथ ही नशे का कारोबार भी किया जा रहा है। इस पार्लर में नशे की सामग्री जैसे बियर, शराब,गांजा, चरस, हेरोइन आदि को कोड वर्ड में माँगने पर ही मुहैया कराया जाता है। जब तक कोई ग्राहक कोड वर्ड नही बताता उसे नशे का सामान नही दिया जाता है। विश्वसनीय स्रोत की माने तो यह कारोबार भी ठीक उसी तरह से कोड वर्ड से संचालित होता है जैसे स्पा पार्लर में देह व्यापार के लिए हैंडवाश, माउथवाश, हाफ मसाज, फूल मसाज, बटर मसाज, सैंडविच मसाज, कोल्ड मसाज, हाट मसाज, तंदूरी मसाज, चिकन मसाज आदि नाम से जाना जाता है।

इस धंधे की खास बात यह है कि इसमें उधारी नही चलती और ग्राहक को भुगतान करने के कई खुले विकल्प दिए जाते है। स्पा पार्लर की आड़ में चल रहे देह व नशे के व्यापार के धंधे को उजागर होने के बाद भी शासन-प्रशासन मूकबधिर बना हुआ है , अध्यात्म नगरी वाराणसी में यह आम जनमानस के जेहन में तरह – तरह के सवाल उठा रहे है, इसके साथ ही वाराणसी पुलिस-प्रशासन की करवाई पर भी सवालिया निशान लग रहे है ।

– संजल प्रसाद


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.