पंजाब सीमा पर BSF ने मार गिराया पाकिस्तान से भेजा गया ड्रोन

Regional

अफसरों ने मीडिया को बताया, “संबंधित क्षेत्र में तलाशी के दौरान पंजाब पुलिस के साथ बीएसएफ के जवानों ने एक हेक्सा-कॉप्टर (ड्रोन) बरामद किया, जिसे उनकी गोलीबारी की वजह से नीचे उतरना पड़ा था।” बीएसएफ ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और संबंधित एजेंसियों के साथ पुलिस को सूचित किया गया है। “क्षेत्र की गहन तलाशी चल रही है।”

गश्त ड्यूटी पर बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर के छना गांव के पास रात 8.30 बजे थेर ड्रोन (क्वाड-कॉप्टर डीजेआई मैट्रिस) को देखा तो तुरंत गोलियां चलाईं और उसे मार गिराया। बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक ड्रोन के पास से 2.5 किलोग्राम की प्रतिबंधित दवाओं के दो पैकेट बरामद किए गए।

-एजेंसी