क्या आप भी परफ्यूम और डिओडोरेंट इस्तेमाल करतें हैं!.. तो ये ख़बर आपके लिए ही है..

Life Style

परफ्यूम और डियो का बेसिक अंतर समझने के लिए आपको इसके कैमिकल कंसंट्रेशन पर जाना होगा। जैसे कि डिओडोरेंट में अल्कोहल की मात्रा 10 से 15% होती है और इसमें जो एसेंस मिलाया जाता है वो 1-2 फीसदी तक ही होता है। यानी कि ये लंबे समय तक नहीं रहता और पसीना अवशोषित करके कुछ घंटों तक भीनी-भीनी खुशबू देता रहता है।

अब बात परफ्यूम की करें तो इसमें अल्कोहल की मात्रा 15-25% होती और एसेंस की मात्रा लगभग 20 से 25 प्रतिशत तक हो सकता है। डियो का इस्तेमाल पसीने के बदबू को दूर करने लिए इस्तेमाल किया जाता है वहीं, परफ्यूम को कपड़ों की बदबू रोकने और 12 घंटे तक महने का दम रखता है।

डिओडोरेंट एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट है, जिसे हम डियो, डिओ के नाम से भी जानते हैं। यह एक खुशबूदार बॉडी प्रोडक्ट है, जिसे महिलाएं अपने शरीर से आने वाली गंध को दूर करने के लिए लगाती हैं। इस प्रोडक्ट को बॉडी के अलग-अलग हिस्सों जैसे अंडरआर्म, गले, पीठ और पेट, आदि पर लगाया जाता है।

परफ्यूम का इस्तेमाल कई दिलचस्प तरीकों से किया जा सकता है। आप कपड़ों में आने वाली पसीने की बदबू को दूर करने या फिर बारिश में सीलन से आने वाली महक को दूर करने के लिए परफ्यूम का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन, इस बात का ध्यान रहे कि परफ्यूम और डिओडोरेंट में अल्कोहल की अधिक मात्रा होती है, जिससे आपको सिर दर्द की समस्या हो सकती है।

पुरुषों के लिए सबसे अच्छा परफ्यूम कौन सा है

पुरुषों के लिए सबसे अच्छा परफ्यूम चुनते समय आपको इन बातों का ख्याल रखना चाहिए। जैसे कि

-सबसे पहले अल्कोहल की ज्यादा मात्रा वाला परफ्यूम खरीदें क्योंकि पुरुषों के पसीना ज्यादा एसिडिक होता है और काफी तेज महकता है।
-एसेंस की मात्रा का चुनाव करते समय इस बात का ध्यान रखें कि महक ऐसी न हो कि दूसरे परेशान होने लगें।
-तीखी खुशबू वाले परफ्यूम खरीदने से बचें।
– परफ्यूम लॉन्ग लास्टिंग हो।
-एंटी-पर्सपरेंट हो तो ये डियो का भी काम कर सकता है।

रोज लगाने के लिए क्या है बेहतर

अगर आप रोज इस्तेमाल करने की तर्ज पर बात कर रहे हैं तो आपको डियो का इस्तेमाल करना चाहिए। ये आपके साथ लगभग 5 से 6 तक महकता रहेगा, फ्रेश रखेगा पर आपको परफ्यूम की स्ट्रांग खुशबू से परेशान नहीं करेगा। तो, इन तमाम बातों का ख्याल रखते हुए परफ्यूम और डियो का इस्तेमाल करें।

– एजेंसी