दिव्या खोसला कुमार ने हटाया पति का सरनेम, टी सीरीज को भी किया अनफॉलो

Entertainment

दिव्या खोसला कुमार, बॉलीवुड के पॉपुलर प्रोड्यूसर भूषण कुमार की पत्नी हैं। भूषण और दिव्या की लव मैरिज है और दोनों ने हमेशा एक-दूसरे को पर्सनली और प्रोफेशनली सपोर्ट किया है लेकिन अब ऐसे खबर आ रही है कि दोनों पति-पत्नी के बीच शायद अब कुछ सही नहीं है। यह खबर तब आई जब फैंस ने नोटिस किया कि दिव्या ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नाम के आगे से कुमार सरनेम हटा दिया है।

टी सीरीज को भी किया अनफॉलो

इतना ही नहीं, यूजर्स ने रेड्डिट पर दिव्या के फॉलोइंग लिस्ट की भी स्क्रीनशॉट शेयर की जिससे पता चल रहा है कि दिव्या, भूषण कुमार की कंपनी टी सीरीज को भी फॉलो नहीं कर रही हैं। इस स्क्रीनशॉट को शेयर कर लिखा जा रहा है कि दिव्या ने आखिर कुमार सरनेम क्यों हटा दिया। क्या दोनों अब साथ नहीं हैं या अलग हो रहे हैं। हालांकि दोनों के बीच अनबन की खबर की पुष्टि हमारी वेबसाइट नहीं करती है।

भूषण को हमेशा किया सपोर्ट

बता दें कि कुछ समय पहले जब भूषण पर एक महिला ने आरोप लगाए थे तब दिव्या उनके सपोर्ट में खड़ी थीं। दिव्या ने कहा था, ‘मेरे पति आज टी सीरीज को जिस मुकाम तक लेकर आए हैं उसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है। लोग तो भगवान श्री कृष्ण तक के खिलाफ खड़े थे। माना कि मीटू मूवमेंट सोसाइटी से गलत लोगों का असली चेहरा सबको दिखाना है, लेकिन कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं। मैं हमेशा अपने पति के साथ खड़ी रही हूं। यह बहुत दुख की बात है कि लोग बिना किसी प्रूफ के किसी पर कुछ भी आरोप लगा लेते हैं।’

भूषण से नहीं मांगी काम को लेकर मदद

एक इंटरव्यू में दिव्या ने अपनी जर्नी के बारे में बात की थी और बताया था कि वह कभी काम को लेकर भूषण से मदद नहीं मांगती हैं। दिव्या ने कहा था, मैं कभी काम के लिए अपने पति पर निर्भर नहीं रही हूं। जब मैंने यारियां बनाई। उन्होंने स्क्रिप्ट तक नहीं सुनी। जब वह हिट हो गई तो उन्हें कॉन्फिडेंस आया कि मैं डायरेक्ट कर सकती हूं। वह काफी सपोर्टिव रहे हैं, लेकिन मैं उन पर निर्भर नहीं रही हूं। मेरा मानना है कि आपको अपने पार्टनर को उतना स्पेस तो देना चाहिए।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.