मुकेश अंबानी बिजनेस के कितने बड़े खिलाड़ी है, ये बताने की जरूरत नहीं है। वो जिस सेक्टर में उतरते हैं अपने बिजनेस से बाकी प्रतिद्वंदियों को ध्वस्त कर देते हैं। जियो (Jio) के लॉन्चिंग के वक्त सबसे देखा था कि कैसे उन्होंने फ्री कॉलिंग और फ्री डेटा वाले आकर्षक ऑफर देकर टेलीकॉम मार्केट पर कब्जा कर लिया। जियो के उतरने के बाद कुछ टेलीकॉम कंपनियां बंद हो गई तो कुछ को मर्जर का सहारा लेकर अपना कारोबार बचाना पड़ा। अब टॉप लाइव स्ट्रीमिंग मार्केट में भी वो ऐसा ही कुछ कर रहे हैं। जियो से बाकी लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म को कड़ी टक्कर मिल रही है।
डिज्नी+ हॉटस्टार को बड़ा झटका
मुंकेश अंबानी की कंपनी जियो ने लाइव स्ट्रीमिंग सेक्टर में उतरने के बाद से खलबली मचा दी। जियोसिनेमा ( JioCinema) के आने के बाद से बाकियों की मुश्किल बढ़ने लगी है। सबसे ज्यादा नुकसान तो डिज्नी+ हॉटस्टार को हुआ है। जियो सिनेमा के आने के बाद भारत के टॉप लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म डिज्नी+ हॉटस्टार को सब्सक्राइबर्स का भारी नुकसान हुआ है।
Disney+ Hotstar ने तीसरी तिमाही में 12.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स गंवा दिए। अप्रैल से जून तिमाही के बीच डिज्नी+ हॉटस्टार के रेवेन्यू में 20 फीसदी तक की गिरावट आई है। चैनल को 1.2 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।
आईपीएल के चलते हुए बड़ा नुकसान
आईपीएल के कारण डिज्नी+ हॉटस्टार को भारी नुकसान हुआ है। डिज्नी+हॉटस्टार ने अप्रैल-जून तिमाही में 1.2 करोड़ सब्सक्राइबर्स खो दिए हैं। आईपीएल की स्ट्रीमिंग राइट्स नहीं मिलने के चलते उसे बड़ा नुकसान हुआ। जियो सिनेमा के मुकाबले यह कंपनी आईपीएल के स्ट्रीमिंग अधिकारों को अपने पास रखने में नाकाम रही थी। जिसका असर उसके सब्सक्राइबर्स के नंबर पर पड़ा है। जून 2023 तक डिज्नी+ हॉटस्टार के 40.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स थे, जो कि बीते साल अक्टूबल के मुकाबले 21 मिलियन कम थे।
गौरतलब है कि बीते साल डिज्नी ने भारतीय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हॉटस्टार का अधिग्रहण किया था। इसके बाद कंपनी ने IPL की लाइव स्ट्रीमिंग के राइट्स हासिल किए। इसके बाद कंपनी ने लाखों ग्राहक जोड़े, लेकिन जैसे ही इस बाजार में मुकेश अंबानी की एंट्री हुई पूरा खेल पलट गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी जियो सिनेमा ने पिछले सीजन के IPL के डिजिटल राइट्स हासिल कर किए। मुकेश अंबानी की कंपनी ने 23758 करोड़ रुपये में आईपीएल डिजिटल स्ट्रीमिंग के राइट्स हासिल किए। जिसके बाद से जियो के सब्सक्राइबर्स की संख्या 3.2 करोड़ तक बढ़ गए।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.