डिज़्नी के प्रमुख ने घर से काम कर रहे अपने कर्मचारियों से कहा है कि वो मार्च की शुरुआत से हफ़्ते में चार दिन दफ़्तर जाना शुरू करें.
मुख्य कार्यकारी बॉब इगर ने कहा कि “हाइब्रिड” व्यवस्था में काम कर रहे कर्मचारियों से अब “सोमवार से गुरुवार तक ” दफ़्तर आकर काम करने को कहा जाएगा.
बॉब इगर का मानना है कि मिल बैठ कर एक दूसरे का सहयोग करना अन्य व्यवसाय की तरह ही उनके रचनात्मक व्यवसाय की भी कुंजी है.
इगर के डिज़्नी में वापसी के दो महीने बाद ये घोषणा की गई है.
कई अन्य बड़ी कंपनियों की तरह, डिज़्नी ने भी कोविड-19 के प्रसार को घटाने के लिए कर्मचारियों को महामारी के दौरान घर से काम करने की अनुमति दी थी.
अब दूसरी बड़ी कंपनियों की तरह, डिज़्नी भी कर्मचारियों को दफ़्तर में वापस बुला रहा है.
Compiled: up18 News