भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI) में एग्जामिनर के 553 पदों पर सीधी भर्ती, 14 जुलाई से आवेदन

Career/Jobs

भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI) ने एग्जामिनर के 553 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 जुलाई से शुरू होगी। योग्य एवं पात्र अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए 4 अगस्त 2023 तक फॉर्म भर सकेंगे। अभ्यर्थी ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले भर्ती के लिए निर्धारित की गयी योग्यता एवं माडपंड अवश्य जांच लें।

क्वालिटी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (QCI) की ओर से 553 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है। यह भर्ती एग्जामिनर ऑफ पेशेंट एन्ड डिजाइन के पदों पर होनी है। भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर तिथियों को घोषित कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं उनको बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 14 जुलाई 2023 से शुरू हो होकर 4 अगस्त 2023 तक जारी रहेगी। अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से क्यूसीआई की ऑफिशियल वेबसाइट qcin.org पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे।

पात्रता एवं मापदंड

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने संबंधित स्ट्रीम ग्रेजुएशन/ पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की हो। इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से काम एवं 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 4 अगस्त 2023 को ध्यान में रखकर की जाएगी। आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। योग्यता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक अधिसूचना अवश्य देख लें।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू होने की तिथि: 14 जुलाई 2023
आवेदन की अंतिम तिथि: 4 अगस्त 2023
ई-एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 14 अगस्त 2023
प्रीलिम एग्जाम की तिथि: 3 सितम्बर 2023
मुख्य परीक्षा: 1 अक्टूबर 2023
इंटरव्यू की तिथि: 11 एवं 12 नवंबर 2023
क्वालिफाइड कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी होने की तिथि: 17 नवंबर 2023

एप्लीकेशन प्रॉसेस

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन माध्यम से पूर्ण की जा सकती है, किसी भी अन्य प्रकार से भरे गए या भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन पत्र भरने के साथ आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। जनरल एवं ओबीसी वर्ग को 1000 रुपये एवं एससी, एसटी, दिव्यांग, पीडब्ल्यूडी एवं महिला अभ्यर्थियों को 500 रुपये शुल्क के रूप में जमा करने होंगे।

क्वालिटी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (QCI) भर्ती 2023 नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.