इस वक्त पूरा देओल परिवार शादी के जश्न में डूबा हुआ है। सनी देओल के बेटे करण देओल की 18 जून को शादी है। पिछले कई दिनों से इस शादी की तैयारियां चल रही थीं। सोमवार 12 जून को करण देओल की रोका सेरिमनी हुई। सेरिमनी जुहू स्थित धर्मेन्द्र के बंगले पर रखी गई थी, लेकिन इसमें धर्मेन्द्र कहीं नजर नहीं आए। धर्मेन्द्र पोते करण देओल की शादी से बेहद खुश हैं, लेकिन उनका कहना है कि वह सिर्फ शादी में शामिल होंगे, और बाकी किसी फंक्शन से दूर रहेंगे।
आखिर इसकी वजह क्या है?
धर्मेन्द्र ने इसकी वजह भी बता दी है। धर्मेन्द्र ने करण देओल की शादी की अन्य रस्मों से दूरी को लेकर कहा, ‘बच्चों को इंजॉय करने दो। अगर मैं वहा रहूंगा तो बच्चे फिर खुद को बंद-बंद महसूस करेंगे। पाबंदी महसूस करेंगे। मैं नहीं चाहता कि वो ये पल मिस कर दें।’ धर्मेन्द्र ने कहा कि अब वह सिर्फ 18 जून को शादी में ही शामिल होंगे।’
पोते करण के करीब हैं धर्मेन्द्र
87 साल के धर्मेन्द्र अभी ज्यादातर वक्त फार्महाउस पर बिता रहे हैं। वह फिल्मों में काम कर रहे हैं, और खुद को फिट रखने के लिए एक्ववा एक्सर्साइज भी करते हैं। हो सकता है कि बढ़ती उम्र और कुछ इशूज के कारण धर्मेन्द्र ने पोते की शादी की अन्य रस्मों से दूर रहने का फैसला किया हो। धर्मेन्द्र पोते करण के बेहद करीब हैं। करण देओल जब फिल्मों में डेब्यू कर रहे थे, तो धर्मेन्द्र ने ही उन्हें सलाह दी थी कि फिल्म का नाम उनकी मूवी ‘ब्लैकमेल’ के गाने ‘पल पल दिल के पास’ पर रखो।
करण देओल की शादी में होंगे ये सेलेब्स
सनी देओल बेटे करण की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। काफी लंबे समय बाद देओल परिवार में शादी होने जा रही है, और सनी इसे स्पेशल बनाना चाहते हैं। करण देओल मशहूर डायरेक्टर बिमल रॉय की परपोती द्रिशा आचार्य से शादी कर रहे हैं। शादी में कई बॉलीवुड हस्तियों को बुलाया गया है। इनमें जैकी श्रॉफ से लेकर अमिताभ बच्चन और पूरी फैमिली, अनिल कपूर, पूनम ढिल्लों और अमृता सिंह समेत कई और नाम शामिल हैं।
Compiled: up18 News