फ़िल्म जंजीर को लेकर धर्मेंद्र और जावेद अख्‍तर में ट्वीटर पर बहस

Entertainment

धर्मेंद्र ने ट्विटर पर लिखा- ‘जावेद, कैसे हो… दिखावे की इस दुनिया में हकीकत दबी रह जाती है। जीते रहो… दिलों को गुदगुदाना खूब आता है… काश सि‍र चढ़ के बोलने का जादू भी सीख लिया होता।’

अब धर्मेंद्र का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। धर्मेंद्र साहब ने एक के बाद एक दो ट्वीट किए हैं। अपने दूसरे ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, ‘जंजीर को ठुकराना एक भावुक करने वाला मुद्दा था, जिसके बारे में मैंने आप की अदालत में बात की है इसलिए मुझे गलत मत समझना। मुझे जावेद और अमित दोनों से बहुत प्‍यार है।’

जावेद बोले, जंजीर के लिए आख‍िरी पसंद थे अमिताभ बच्‍चन

जाहिर है धर्मेंद्र के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स Javed Akhtar के बयान की निंदा कर रहे हैं। कुछ लोग यहां तक कह रहे हैं कि जावेद बेवजह चर्चा में रहने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं।

बहरहाल, ‘इंडिया टुडे’ को दिए हालिया इंटरव्‍यू में जावेद अख्‍तर ने कहा- ‘अमिताभ बच्चन असल में Zanjeer के लिए आखिरी पसंद थे। फिल्‍म की स्क्रिप्ट धर्मेंद्र जी के लिए लिखी गई थी, लेकिन बाद में किसी वजह से उन्होंने इस पर काम करने से मना कर दिया। प्रकाश मेहरा के पास अब एक स्‍क्रीनप्‍ले तो थी, लेकिन लीड रोल के लिए हीरो नहीं था। वह पहली बार किसी फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे थे, क्योंकि उन्होंने उससे पहले सिर्फ डायरेक्‍शन किया था। उस रोल के लिए वह कई एक्‍टर्स के पास गए। उनमें से कुछ इस दुनिया में नहीं हैं। सभी ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था।’

क्‍या धर्मेंद्र ने इसलिए रिजेक्‍ट की थी ‘जंजीर’

जावेद अख्‍तर ने इंटरव्‍यू में आगे कहा ‘मैं यह भी समझ सकता हूं कि उन्होंने मना क्यों किया। यह एक समय था जब राजेश खन्ना को भगवान की तरह पूजा जाता था। फिल्मों में संगीत जरूरी था, और जंजीर में कोई रोमांस एंगल या कॉमेडी वाला पुट नहीं था। फिल्‍म में हीरो कहीं गा भी नहीं रहा था। पहले फ्रेम से लेकर आखिरी फ्रेम तक हीरो को एक बहुत ही गंभीर और अक्‍खड़ इंसान की तरह दिखा जाता है। उस समय स्क्रीन पर इस फिल्‍म से पहले ऐसा कभी नहीं देखा गया था, इसलिए जाहिर है कि यह रोल इतना अलग था कि सभी ने इसके लिए मना कर दिया।’

जंजीर’ की कहानी और एंग्री यंग मैन अमिताभ

‘जंजीर’ में अमिताभ बच्‍चन ने आख‍िरकार इंस्‍पेक्‍टर विजय खन्‍ना का रोल निभाया। इस फिल्‍म ने उन्‍हें बॉलीवुड का ‘एंग्री यंग मैन’ बना दिया। फिल्‍म ब्‍लॉकबस्‍टर रही। अमिताभ बच्‍चन के साथ ही फिल्‍म में प्राण के शेर खान वाले रोल की भी खूब तारीफ हुई। फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन के साथ जया बच्‍चन थीं। कहानी इंस्‍पेक्‍टर विजय के इर्द-गिर्द थी जो ड्यूटी से सस्‍पेंड होने के बाद अपने माता-पिता की मौत का बदला लेता है।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.