जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ ने औपचारिक रूप से भारत के नए मुख्य न्यायाधीश पद में शपथ ली. संवैधानिक अधिकारों की रक्षा, एलजीबीटीक्यूआई समुदाय के अधिकारों और अभिव्यक्ति की आज़ादी से जुड़े अपने फ़ैसलों के लिए चर्चित जस्टिस डॉक्टर डीवाई चंद्रचूड़ देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं.
जस्टिस चंद्रचूड़ पिछले सालों में कई अहम फ़ैसलों को लेकर सुर्खिय़ों में रहे हैं. उनकी टिप्पणियाँ और व्याख्याएँ न सिर्फ़ क़ानूनी गलियारों में बल्कि अख़बारों और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनती रही हैं. कई बार उनका नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर चुका है.
वह 13 मई 2016 से के सुप्रीमं कोर्ट के जस्टिस हैं, 31 अक्टूबर 2013 में उन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट का चीफ़ जस्टिस नियुक्त किया गया था.
-एजेंसी