फिल्‍म ‘बंगाल 1947: एन अनटोल्ड लव स्टोरी’ से बड़े पर्दे पर डेब्‍यू कर रही हैं देवोलीना

Entertainment

यह फिल्‍म बंगाल के ऐतिहासिक विभाजन के दौर में एक प्रेम कहानी पर आधारित है। फिल्‍म के राइटर और डायरेक्‍टर आकाशादित्‍य लामा हैं और यह फिल्‍म सिनेमाघरों में 29 मार्च 2024 को रिलीज होगी। बॉक्‍स ऑफिस पर इस फिल्‍म की टक्‍कर तब्‍बू, करीना कपूर और कृति सेनन की ‘क्रू’ से होगी।

बीते दिनों देवोलीना ने इंस्‍टाग्राम पर फिल्‍म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, ‘देश के विभाजन की उथल-पुथल और अराजकता के बीच, इस महाकाव्‍य वाली प्रेम कहानी का गवाह बनें।’

बंगाल 1947′ में दिखेगी शरतचंद्र चट्टोपाध्‍याय की छाप

‘नानी तेरी मोरनी को’ और ‘तौबा तेरा जलवा’ जैसी फिल्‍मों से चर्चा में रहे डायरेक्‍टर आकाशादित्य कहते हैं, ‘मैं भारत में अब तक पैदा हुए दो महान लोगों – लेखक शरद चंद्र चट्टोपाध्याय और डॉ बीआर अंबेडकर के काम से गहराई से प्रेरित हूं। यह कुछ लोगों को आश्चर्यजनक लग सकता है, लेकिन जो लोग उनके काम से परिचित हैं वो ‘बंगाल 1947′ में उनकी छाप को जरूर महसूस करेंगे।’

आकाशादित्‍य बोले, प्रेम और राजनीति को पर्दे पर उकेरने की कोश‍िश

आकाशादित्‍य लामा ने आगे कहा, ‘देश में सात हजार से अधिक वर्षों से एक अखंड दार्शनिक वंशावली है, जो समावेशी है। दुर्भाग्य से, देश के आम लोगों को इसके बारे में पता नहीं है। मैंने प्रेम और राजनीति पर भारतीय दृष्टिकोण को पर्दे पर उकेरने की कोश‍िश की है। इसके साथ ही फिल्‍म को एंटरटेन‍िंग बनाए रखने का भी प्रयास किया गया है।’

हमारे आज पर असर डालती है बीते कल की ये कहानी

‘बंगाल 1947’ को दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके सतीश पांडे ने प्रोड्यूस किया है। वह कहते हैं, ‘यह फिल्म एक नाटक ‘शबरी का मोहन’ पर आधारित है। विभाजन के दौरान पंजाब की कहानियों के बारे में ढेर सारी फिल्‍में बनी हैं। हमने यहां बंगाल पर फोकस किया है। एक ऐसा क्षेत्र जिसे मुख्यधारा के हिंदी फिल्म निर्माताओं ने शायद ही छुआ हो। हम अतीत से एक प्रेम कहानी लेकर आए हैं, जो हमारे वर्तमान को प्रभावित करने की क्षमता रखती है।’

‘बंगाल 1947’ की कास्‍ट

फिल्म में देवोलीना भट्टाचार्जी के अलावा सोहेला कपूर, ओमकार दास मानिकपुरी, आदित्य लाखिया, अनिल रस्तोगी, प्रमोद पवार, अंकुर अरमाम, सुरभि श्रीवास्तव, फलक राही, विक्रम टीडीआर और अतुल गंगवार हैं। म्‍यूजिक अभिषेक रे ने कम्‍पोज किया है।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.