महाराष्ट्र: थाने में बीजेपी विधायक द्वारा गोली मारे जाने की घटना पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने दिए जांच के आदेश

Politics

इसके बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. इस घटना के बाद राज्य की मुख्य विपक्षी दल शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) ने राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन पर ‘जंगल राज’ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था.

क्या है मामला?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उल्हासनगर के हिल लाइन पुलिस स्टेशन में महेश गायकवाड़ को तीन गोली लगी. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

उनके साथ एक अन्य शख्स राहुल पाटिल को भी दो गोली लगी है. हालांकि वो ख़तरे से बाहर बताए गए हैं.

कल्याण पूर्व से बीजेपी के विधायक गणपत गायकवाड़ को इस घटना के बाद पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. बताया गया है कि भूमि विवाद के कारण यह घटना घटी.

महेश गायकवाड़ को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और कल्याण के लोकसभा सांसद श्रीकांत शिंदे का क़रीबी बताया जा रहा है. इस घटना के बाद इलाक़े में तनाव है, जिससे निपटने के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

-एजेंसी