संजय सिंह के निलंबन को लेकर संसद परिसर के बाहर रात भर जारी रहा प्रदर्शन

Politics

इन सांसदों ने संसद परिसर के बाहर रात भर अपना प्रदर्शन जारी रखा. ये प्रदर्शन मंगलवार सुबह तक जारी है. संजय सिंह ने ट्वीट किया- ”हर रात की सुबह होती है. संसद का परिसर. बापू की प्रतिमा. मणिपुर को न्याय दो.”

संजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ”कारगिल का योद्धा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछ रहा है. मैंने तो देश की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर किया मगर मेरी पत्नी के साथ ऐसी दरिंदगी क्यों हुई? जरा सी भी संवेदना है तो उठो, जागो और मोदी सरकार से सवाल पूछो.”

समाचार एजेंसी एएनआई पर राज्यसभा सांसदों के धरने का एक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में सांसद मणिपुर के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी करते नज़र आ रहे हैं.

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने ट्वीट किया, ”रात के 10.30 हो रहे हैं हम सांसद साथी संसद भवन के अंदर गॉंधी जी की प्रतिमा के नीचे बैठे गा रहे हैं.”

”मेरी साँसो पे पहरा भला किसलिए
रूह पर ज़ख़्म गहरा भला किसलिए
मेरे लोगों के घर, जान और माल का
मोल कुछ भी न ठहरा भला किसलिए
सर पटकने गली किसकी जाएँ,सुनो
मैं मणिपुर हूँ मेरी सदायें सुनो”

Compiled: up18 News