पैगंबर मोहम्मद बयान के बाद नूपुर शर्मा के खिलाफ देशभर में विवाद हुआ था। नूपुर पर कई जगह केस दर्ज किए गए थे। इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना MNS के मुखिया राज ठाकरे ने नूपुर का बचाव करते हुए कहा कि जो बातें नूपुर ने कहीं थीं, वही बात तो जाकिर नाईक ने भी कही हैं लेकिन कोई उससे माफी की मांग क्यों नहीं करता है?
अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाने वाले राज ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक कई मुद्दों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब से नूपुर का बयान आया है तब से देश में खूब राजनीति हो रही है। उन्होंने कहा कि नूपुर का कोई समर्थन नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि जाकिर नाईक ने भी वही बात कही है लेकिन कोई उससे माफी की मांग क्यों नहीं करता है?
राज ने नाईक का किया जिक्र
लंबे समय से खराब तबीयत के कारण राजनीति से दूर रहे राज स्वास्थ्य लाभ करके कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि नूपुर पर माफी मांगने के लिए दबाव बनाया गया कि वो माफी मांगे। नाईक से माफी मांगने की कोई अपील सामने नहीं आई। उन्होंने कहा कि जो नूपुर ने कहा, वही बात नाईक ने भी कही थी।
बीजेपी ने लिया था नूपुर पर एक्शन
गौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद विवाद के बाद देश में काफी विरोध प्रदर्शन हुए थे। बीजेपी ने नूपुर को पार्टी से निलंबित कर दिया था। नूपुर को इस मामले में माफी मांगी थी। हालांकि, इस दौरान उनके खिलाफ देश की कई अदालतों में मुकदमे दर्ज हो गए थे। सुप्रीम कोर्ट ने उन सभी मुकदमों को दिल्ली में दर्ज करने का आदेश दिया था।
लंबे समय बाद एक्शन में राज
तबीयत खराब होने के कारण राज ठाकरे कुछ समय से सक्रिय राजनीति से दूर थे। लेकिन अब वो पूरी तरह स्वस्थ होकर कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच चुके हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लंबी लड़ाई का भी आह्वान किया।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.