प्रवर्तन निदेशालय ED ने आज को दिल्ली आबकारी नीति मामले में हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई समेत कई शहरों में छापेमारी कर रहा है.
यह छापेमारी ऐसे दिन हो रही है जब जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन से आबकारी नीति मामले में पूछताछ होने वाली है.
जैन को करीब तीन महीने पहले मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ़्तार किया गया था.
सीबीआई दिल्ली में शराब के ठेकों के आवंटन के बारे में दिल्ली सरकार द्वारा तय की गई आबकारी नीति की तफ़्तीश कर रही है.
उसके बाद सीबीआई ने जिन लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की थी, प्रवर्तन निदेशालय ने भी उनपर जांच शुरू कर, मनी लॉन्ड्रिंग के केस शुरू कर दिए हैं.
दिल्ली बीजेपी भी आप पर लगातार शराब के ठेकों के आवंटन में धांधली के आरोप लगाती रही है. गुरुवार को बीजेपी ने एक स्टिंग जारी कर केजरीवाल सरकार पर हमला बोला था.
बीजेपी ने दावा किया था कि शराब के ठेकों के ज़रिए केजरीवाल ने पसंदीदा लोगों को फ़ायदा पहुँचाया.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर स्टिंग झूठा निकला तो पीएम मांफ़ी मांगे.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सिसोदिया ने कहा, “पहले सीबीआई ने घर में रेड की, उन्हें कुछ नहीं मिला, ईडी ने जांच कर ली, कुछ नहीं मिला. अब बीजेपी स्टिंग लेकर आई है.”
-एजेंसी