नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को शो करने की अनुमति नहीं दी है। पुलिस की लाइसेंसिंग इकाई को आशंका है कि शो के आयोजन से शहर के सांप्रदायिक सौहार्द पर असर पड़ सकता है। शो दिल्ली में 28 अगस्त को प्रस्तावित था। विहिप और भाजपा की तरफ से उनके इस शो का विरोध किया जा रहा था।
विहिप ने की थी शो कैंसिल करने की मांग
दिल्ली के सिविक सेंटर स्थित केदारनाथ स्टेडियम में मुनव्वर फारुकी का यह कार्यक्रम होना था। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा था लेकिन उसके इस कार्यक्रम को लेकर विहिप की तरफ से नाराजगी देखने को मिली। विहिप के प्रांत मंत्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा कि मुनव्वर अपने कार्यक्रमों में हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाता है। मुनव्वर के कार्यक्रम के लिए अनुमति तत्काल रद्द करने की मांग करते हुए सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि फारुकी के कार्यक्रम की वजह से जिस तरह से हाल ही में भाग्य नगर में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया था, उसी तरह के हालात दिल्ली में उनके प्रोग्राम की वजह से बन सकते हैं। इसी के साथ उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मुनव्वर के कार्यक्रम को अनुमति मिलती है तो ऐसे में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता शो के विरोध में सड़कों पर उतरेंगे।
बता दें कि फारुकी अपने शो में हिंदू देवी देवताओं की हंसी उड़ाने व उनके बारे में अभद्र टिप्पणी को लेकर विवादों में रहा है। उसे लेकर विवाद की शुरुआत पिछले साल मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से हुई थी। यहां उन्होंने अपने ‘स्टैंडअप कॉमेडी शो’ में हिंदू देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही थीं। इसके बाद भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम में हंगामा मचाया था और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की थी। पुलिस ने फारुकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर फारुकी को एक माह बाद जेल से रिहा किया गया था।
फारुकी ने ये टिप्पणियां की थीं
इंदौर में फारुकी की गिरफ्तारी के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें फारुकी भगवान राम और माता सीता को लेकर अभद्र टिप्पणी करता नजर आया। उसके कथित वीडियो में वो कहता है ‘मेरा पिया घर आया ओ राम जी। राम जी डोंट गिव अ फ…. अबाउट पिया। यह सुन राम जी कहते हैं, मैं खुद 14 साल से घर नहीं गया। अगर सीता ने सुन लिया, वो तो शक करेगी। सीता को तो माधुरी पे पहले से ही शक है। वो गाना है तेरा करूं गिन-गिन इंतजार। उसे लग रहा है वनवास गिन रही है इसलिए 14 पर आकर रुक गई।’
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.