दिल्ली पुलिस ने नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की सूची में शामिल शाहनवाज़ को गिरफ्तार किया है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक़ शाहनवाज के ISIS मॉड्यूल से लिंक हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शाहनवाज पुणे पुलिस की हिरासत से भाग निकला था और दिल्ली में रह रहा था.
शाहनवाज पर तीन लाख रुपये का इनाम था. पेशे से इंजीनियर शाहनवाज़ को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दक्षिण पूर्वी दिल्ली से गिरफ़्तार किया. फिलहाल उनसे पूछताछ चल रही है.
इस केस से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि शाहनवाज आईएसआई के जिस मॉड्यूल से जुड़ा है, उससे और भी चार-पांच लोग जुड़े हुए थे. इन लोगों से भी पूछताछ चल रही है.
अधिकारी के मुताबिक़ शाहनवाज के पास कुछ केमिकल भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने उससे कुछ ऐसी चीजें भी बरामद की हैं, जिनसे बम बनाया जा सकता है.
Compiled: up18 News