नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी घोटाले मामले में पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक को ईडी ने समन भेजा है. बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर 2 बजे दुर्गेश पाठक को ईडी के सामने पेश होने के लिए समन भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक शराब घोटाला मामले में पार्टी ने दुर्गेश पाठक को पूछताछ के लिए समन भेजा है. ईडी ने सोमवार दोपहर 2 बजे दुर्गेश पाठक को कार्यालय में तलब किया है.
वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार से भी ईडी पूछताछ कर रही है. इससे पहले भी प्रवर्तन निदेशालय विभव कुमार और दुर्गेश पाठक से पहले भी पूछताछ कर चुका है. खबर है कि ईडी ने दुर्गेश पाठक का फोन जब्त कर लिया है और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है.
– एजेंसी