दिल्‍ली हाई कोर्ट ने राजधानी में तंबाकू उत्पादों की बिक्री से बैन हटाया

Regional

वहीं, कोर्ट ने तंबाकू उत्पादों के इस्तेमाल करने पर निंदा भी की। कोर्ट ने कहा कि वह तंबाकू के उपयोग से होने वाले हानिकारक प्रभावों और विभिन्न बीमारियों के प्रति सचेत है। धूम्रपान रहित और धूम्रपान दोनों सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। कोर्ट ने कहा कि वह तंबाकू के किसी भी रूप के उपयोग की निंदा करता है। लेकिन, कानून का सवाल केवल जन चेतना और भावनाओं के आधार पर तय नहीं किया जा सकता है और कानून की निष्पक्ष व्याख्या के आधार पर निर्णय लिया जाना चाहिए।

जस्टिस गौरांग कंठ ने कहा, “निर्विवाद रूप से, कोर्ट इस बात से सहमत है कि तंबाकू और निकोटीन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। हालांकि, वर्तमान मामले में कानून के कुछ वैधानिक सवाल हैं, जिनका फैसला केवल जनता की चेतना और भावनाओं के आधार पर नहीं किया जा सकता है, बल्कि उचित व्याख्या के आधार पर तय किया जाना है।”

बता दें कि सालों से तंबाकू कारोबार में लगे लोगों ने दिल्ली सरकार की अधिसूचनाओं के खिलाफ हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिस पर सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। याचिकाकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खाद्य सुरक्षा आयुक्त द्वारा जारी विभिन्न अधिसूचनाओं को चुनौती दी थी, जिसमें गुटखा, पान मसाला, सुगंधित तंबाकू के निर्माण, भंडारण, वितरण या बिक्री को राष्ट्रीय राजधानी में प्रतिबंधित किया गया था।

तंबाकू को भोजन नहीं माना जा सकता

कोर्ट ने कहा कि तंबाकू को फूड सेफ्टी एंड सिक्योरिटी एक्ट के तहत ‘भोजन’ नहीं माना जा सकता है। एफएसएसए और सीओटीपीए अधिनियम दोनों अलग क्षेत्रों के लिए हैं। एफएसएसए फूड इंडस्ट्री पर लागू होता है जबकि सीओटीपीए तंबाकू इंडस्ट्री के लिए, ऐसे में सीओटीपीए के प्रावधानों को एफएसएसए निरस्त नहीं कर सकता है।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.