दिल्ली: CPM ने किया गाजा पट्टी पर इजराइली हमले के विरोध में प्रदर्शन

Politics

प्रदर्शन में सीपीएम नेता वृंदा करात ने कहा कि वेस्ट बैंक में इसराइल की मंशा को समझा जा सकता है.

उन्होंने कहा, ”इसराइल ग़ज़ा पट्टी के साथ वेस्ट बैंक में भी बम बरसा रहा है. क्या हमास वेस्ट बैंक में भी मौजूद है, लेकिन वो वहां बम बरसा रहा है. इससे उसकी मंशा समझी जा सकती है. इसराइल ये सब अमेरिका के समर्थन से कर रहा है.”

पार्टी नेता सीताराम येचुरी ने कहा, “अब तक के आंकड़े बताते हैं कि 8000 से अधिक लोग मारे गए हैं. बच्चों को निशाना बनाकर मारा जा रहा है. सभी संचार बंद कर दिए गए हैं. कितने शव मलबे के नीचे दबे हुए हैं, यह सिर्फ एक अनुमान है. यह अमानवीय बर्बरता है. इसे रुकना चाहिए.”

Compiled: up18 News