दिल्ली बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर AAP सरकार की नई आबकारी नीति का विरोध किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। इसमें दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
आप भ्रष्टाचार करते रहें और लोग आपको ईमानदार कहते रहें: बीजेपी
सीएम केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आप भ्रष्टाचार करते रहें और लोग आपको ईमानदार करते रहें। यह दोहरा चरित्र नहीं चलेगा। गुप्ता ने कहा कि अगर आप ईमानदार हैं, आपने भ्रष्टाचार नहीं किया है तो अदालत में जाइए। विजेंद्र गुप्ता ने आगे कहा कि आप लोगों को खूब शराब पिलाओ और भ्रष्टाचार भी करो। केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि आप सरकार ने जो कंपनियों के साथ मिलकर जो भ्रष्टाचार किया, वह सबके सामने आ गया। विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस सरकार ने नई शराब नीति के तहत शराब को प्रमोट किया गया है। आपको बता दें की बीजेपी सीएम केजरीवाल के घर के घेरा के अलावा डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के भी आवास का घेराव करेगी।
शराब से प्यार और दिल्ली सरकार पर वार, ये है आप की सरकार: गंभीर
बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने शनिवार को एक और ट्वीट कर दिल्ली की आम आदमी सरकार पर निशाना साधा है। गंभीर ने ट्वीट के माध्यम से तंज कसते हुए कहा कि शराब से प्यार और दिल्ली पर वार, ये है “आप”की सरकार! Liar-In-Chief is now ठग्ग-in-Chief! आपको बता दें कि गंभीर ने शुक्रवार को भी केजरीवाल सरकार पर बड़ा निशाना साधा था।
गौतम गंभीर ने कहा कि उनका एक मंत्री जेल में है वहीं दूसरा जेल जाने की तैयारी में है। वहीं तीसरा सिंगापुर जाना चाहता है। गंभीर के इस बयान से सीधा निशाना सत्येंद्र जैन, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सीएम केजरीवाल पर था।
आपको बता दें कि सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी की हिरासत में हैं वहीं दिल्ली सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी के खिलाफ सीबीआई जांच के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी फंस सकते हैं। तीसरे व्यक्ति के रूप में उन्होंने सीएम केजरीवाल को कहा है। सीएम केजरीवाल को हाल ही में सिंगापुर जाने की इजाजत नहीं मिली जिसके लिए वह पीएम मोदी तक को दो बार पत्र लिख चुके हैं।
बीजेपी ड्रामा कर रही है, नई एक्साइज पॉलिसी से हुआ 1300 करोड़ का फायदा: संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के राज्सभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी के आरोपों का शनिवार को जवाब दिया है। संजय सिंह ने कहा कि भाजपा इस नई नीति का विरोध करने की बजाय ड्रामा कर रही है। संजय सिंह ने कहा कि इस नई शराब नीति से दिल्ली सरकार को 1300 करोड़ का फायदा हुआ है। हमें बता दीजिए देश के इतिहास में किसी भी सरकार को घोटाला करने के बाद फायदा हुआ हो। सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए यह सब ड्रामा कर रही है। इसके अलावा संजय सिंह ने पीएम मोदी का नाम लेकर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के सपने में सीएम केजरीवाल आते हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि पीएम आप केजरीवाल से डरिए मत। शिक्षा स्वास्थ्य पर काम करिए क्योंकि आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता परे देश में बढ़ रही है, इसलिए यह कारवां आप रोक नहीं पाएंगे।
दरअसल, केजरीवाल सरकार ने जबसे नई शराब नीति को दिल्ली में लागू किया है तभी से इसे विरोध का सामना करना पड़ रहा है। अब राजधानी के नए उपराज्यपाल ने इस नीति के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके बाद से राजनीति और गरमा गई है।
-ऐजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.