लॉयड ऑस्टिन को रक्षामंत्री राजनाथ स‍िंह की दो टूक, धोखेबाज पाकिस्तान को हथियार देने की गलती न करे अमेरिका

Exclusive

उनका यह दौरा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 से 24 जून को होने वाले अमेरिका दौरे से पहले हुआ है।

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से मुलाकात की. इस दौरान दोनों लोगों ने अमेरिका और भारत के बीच रक्षा संबंधों पर चर्चा की. एनएसए से मुलाकात से पहले अमेरिकी रक्षा मंत्री ने Rajnath Singh से भी बात की. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दो टूक कहा कि अमेरिका को पाकिस्तान को हथियार नहीं देना चाहिए, क्योंकि वह भरोसे के लायक नहीं है. दरअसल, अमेरिका पाकिस्तान को हथियारों की सप्लाई करता रहा है.

रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और NSA अजीत डोभाल की मुलाकात को लेकर जानकारियां साझा की गई हैं। इसमें बताया गया है कि ऑस्टिन और डोभाल के बीच समुद्री, सैन्य और एयरोस्पेस डोमेन में शानदार प्रदर्शन कर क्षमताओं को बढ़ाने के लिए सहयोग पर बात हुई। लॉयड ऑस्टिन ने भारत की ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के अनुरूप टेक्नोलॉजी, को-प्रोडक्शन और स्वेदेशी क्षमताओं का अधिक से अधिक ट्रांसफर करने पर जोर किया।

– एजेंसी