अटल जी का व्यक्तित्व इतना विराट था कि उनकी कार्यशैली और निर्णयों की कायल थी पूरी दुनिया : राजनाथ सिंह

अटल युवा महाकुंभ कार्यक्रम में शामिल हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बच्चों को किया पुरस्कृत

Regional

लखनऊ। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। लखनऊ में आयोजित अटल युवा महाकुंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अटल जी की प्रतिमा भेंट की गई। साथ ही अटल जी की पुस्तिक को भी भेंट किया गया। ये कार्यक्रम केडी सिंह बाबू ​स्टेडियम में आयोजित किया गया।

इसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल जी के साथ जुड़ी स्मृतियों को साझा किया। समारोह के अंत में रक्षामंत्री और मुख्यमंत्री ने निबंध व भाषण प्रतियोगिता के बच्चों को भी पुरस्कृत किया और उन्हें चॉकलेट भी दी।

अटल जी की कार्यशैली और निर्णयों की पूरी दुनिया कायल थी: राजनाथ सिंह

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित समारोह में रक्षामंत्री ने कहा अटल जी का व्यक्तित्व इतना विराट था कि उनकी कार्यशैली और निर्णयों की पूरी दुनिया कायल थी। लखनऊ से अटल जी का खास नाता था और यहां के लोग उन्हें उतनी ही गहराई से जानते और समझते थे। मुझे उनके साथ मंत्रीमंडल में काम करने का मौका भी मिला। वर्ष 1996 में जब सरकार जब एक वोट से गिरी, तब उनके ऐतिहासिक भाषण ने लोकतंत्र और देशप्रेम की नई परिभाषा गढ़ी। सरकारें आएंगी-जाएंगी, पार्टियां बनेंगी-बिगड़ेंगी, लेकिन यह देश और इसका लोकतंत्र अमर रहना चाहिए।

अंत्योदय की बात श्रद्धेय अटल जी ने की थी: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, जिस अंत्योदय की बात श्रद्धेय अटल जी ने की थी, वह खाद्यान्न व सुरक्षा के साथ-साथ हर गरीब को स्वास्थ्य की सुविधा प्राप्त हो। इस दृष्टिगत, स्वास्थ्य मेलों की शुरुआत अटल जी की सरकार के समय हुई थी। लखनऊ में वर्ष 2019 से 2023 के बीच 50 हजार लोग सीधे-सीधे ‘अटल स्वास्थ्य मेले’ से लाभान्वित हए हैं। इसके साथ ही कहा, युवा महाकुंभ जैसे आयोजन अटल जी के प्रति देश-प्रदेश के अनुराग व प्रेम को व्यक्त करते हैं। यहां के जनप्रतिनिधियों ने अटल जी की स्मृति को जीवंत बनाए रखने के लिए सभी संस्थाओं को एक मंच दिया है।

उन्होंने कहा कि, कुंभ भारत की पहचान है। सनातन व आध्याात्मिक ऊर्जा की अनुभूति का समागम है, उस महा-समागम का जो दृश्य 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में दिखेगा, उसकी झांकी आज यहां देखने को मिल रही है। सीएम ने अटल जी की कविता कदम मिलाकर चलना होगा सुनाई। सीएम ने कहा कि मैंने सुबह आयोजकों को फोन कर पूछा कि कार्यक्रम होगा, तो बताया गया कि यह युवा ऊर्जा का प्रतीक कार्यक्रम है।

साभार सहित