BEL में कुल 260 पदों पर वैकेंसी, आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर

Career/Jobs

वैकेंसी डिटेल्स

ट्रेनी इंजीनियर- I
मैकेनिकल- 35
इलेक्ट्रॉनिक्स- 112
कंप्यूटर साइंस- 25
सिविल- 04
इलेक्ट्रॉनिक्स- 04
प्रोजेक्ट इंजीनियर- I
मैकेनिकल- 26
इलेक्ट्रॉनिक्स- 38
कंप्यूटर साइंस- 05
सिविल- 03
इलेक्ट्रिकल- 08

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड BEL की ओर से जारी सूचना के अनुसार ट्रेनी इंजीनियर – I के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को B.E/B.Tech/B.SC (4 साल का कोर्स) की डिग्री होनी चाहिए। एजुकेशन क्वालिफिकेशन की डिटेल्ड जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए भी अभ्यर्थी पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर भर्ती नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट https://bel-india.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर करियर/एडवरटाइजिंग सेक्शन में जाना होगा। अब होम पेज पर उपलब्ध लिंक- ‘Recruitment for the Post of Trainee Engineer-I and Project ENGINEER-I FOR BEL पर क्लिक करें।

इसके बाद अब आपको बीईएल प्रोजेक्ट/ट्रेनी भर्ती 2022 अधिसूचना की पीडीएफ एक नई विंडो में प्राप्त होगी। अब बीईएल परियोजना/प्रशिक्षु इंजीनियर भर्ती 2022 अधिसूचना डाउनलोड करें और इसे अपने भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.