ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर सिरीज़ के बचे हुए दो टेस्ट मैचों में अब डेविड वॉर्नर नहीं खेल सकेंगे.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ वॉर्नर को दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी. ये चोट मोहम्मद सिराज की गेंद से लगी थी.
सिरीज़ के पहले दो मैचों में टीम इंडिया जीती है. बचे हुए दो टेस्ट मैच इंदौर और अहमदाबाद में खेले जाने हैं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वेबसाइट के मुताबिक़, वॉर्नर तीन मैचों की वनडे सिरीज़ खेलने के लिए भारत लौट सकते हैं.
फिलहाल चोट के बाद डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं.
Compiled: up18 News