Agra News: विश्व युवा कौशल दिवस पर कौशल विकास मिशन में डावर फुटवियर इंडस्ट्री को मिला सम्मान

Business

आगरा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बल्केश्वर, आगरा में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत उल्लेखनीय कार्यों के लिए डावर फुटवियर इंडस्ट्री को सम्मानित किया गया। डावर ग्रुप की ओर से यह सम्मान प्रबंधक राजीव मिश्रा ने ग्रहण किया।

यह सम्मान केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास की दिशा में प्रेरित करना तथा उद्योगों के सहयोग से उनके सशक्तिकरण हेतु प्रभावी समन्वय स्थापित करना रहा।

मुख्य अतिथि प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने डावर इंडस्ट्री द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण देने एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयासों की सराहना की।