दांबुला: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका से जीता टी20 मुकाबला

SPORTS

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दांबुला में हुआ टी20 मुकाबला जीत लिया है. यहां भारतीय टीम ने श्रीलंका को 34 रन से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 20 ओवर में महज 138 रन बना पाई थी लेकिन इसके बावजूद वह मुकाबला अपने पक्ष में करने में कामयाब रही. भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों को हाथ खोलने के मौके नहीं दिये. श्रीलंकाई महिला टीम निर्धारित ओवरों में महज 104 रन बना सकी. भारत की जैमिमा रोड्रिगेज़ ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ रहीं.

जैमिमा की पारी से सवा सौ रन पार हो पाई भारतीय टीम

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. शुरुआत खराब रही और 17 रन पर ही भारत के दो विकेट गिर गए. स्मृति मंधाना (1) और सभ्भीनैनी मेघना (0) सस्ते में पवेलियन लौट गईं. इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (22) ने सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा (31) का अच्छा साथ दिया और टीम को 50 का आंकड़ा पार कराया. इसके बाद जैमिमा रोड्रिगेज़ 27 गेंद पर 36 रन की नाबाद पारी खेलते हुए भारतीय टीम को सवा सौ के पार ले गईं. इस तरह भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 138 रन बनाए.

भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी

भारतीय गेंदबाजों ने 139 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को शुरुआत से ही दबाव में रखा और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाती रहीं. 54 रन तक आते-आते श्रीलंकाई टीम अपने 4 विकेट खो चुकी थी. कविशा दिलहारी की 47 रन की नाबाद पारी की बदौलत लंकाई टीम जैसे-तैसे 100 रन का आंकड़ा पार कर सकी. निर्धारित ओवर तक श्रीलंकाई टीम 5 विकेट खोकर 104 रन ही बना सकी. भारतीय टीम की ओर से राधा यादव ने 2 व दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार और शैफाली वर्मा ने 1-1 विकेट चटकाए.

-एजेंसियां