आगरा: मामूली विवाद में दबंग जेठ ने छोटे भाई की पत्नी को जमकर पीटा, गंभीर घायल

Crime

आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव फरैरा में समरसेबल पंप का विद्युत तार हिलने के मामूली विवाद को लेकर दबंग जेठ ने अपने परिवार के साथ छोटे भाई की पत्नी को जमकर पीटा जिससे वह गंभीर घायल हो गई पुलिस ने मेडिकल कराकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मंजू देवी पत्नी देवेश कुमार उम्र करीब 27 वर्ष निवासी गांव फरैरा थाना बाह का आरोप है कि शनिवार को सुबह घर के पास लगी समरसेबल पंप का विद्युत तार हिलने को लेकर पड़ोसी दबंग जेठ नीरज कुमार गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर अपनी पत्नी एवं पुत्री के साथ मिलकर लात घुसों एवं लाठी-डंडों से हमला बोलकर जमकर मारपीट कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पीड़ित महिला को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों द्वारा घायल महिला का इलाज किया गया। वही पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

-up18news