भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि अरब सागर में उठा चक्रवात ‘तेज’ रविवार को बेहद भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया और यह यमन-ओमान तटों की ओर बढ़ रहा है। इस बीच बंगाल की खाड़ी में भी एक कम तीव्रता के चक्रवाती तूफान की स्थितियां बन रही हैं। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र मंगलवार तक तूफान का रूप ले सकता है।
आईएमडी ने कहा कि चक्रवाती तूफान के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 अक्टूबर को दोपहर के आसपास अल गैदाह (यमन) और सलालाह (ओमान) के बीच यमन-ओमान तटों को पार करने का अनुमान है। भीषण चक्रवाती तूफान के दौरान हवा की रफ्तार 115-125 किमी प्रति घंटे से लेकर 140 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।
इसने एक बयान में कहा, ‘भीषण चक्रवाती तूफान ‘तेज’ अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है। रविवार सुबह 8:30 बजे यह सोकोट्रा (यमन) से लगभग 160 किमी पूर्व-दक्षिण, सलालाह (ओमान) से 540 किमी दक्षिण-पूर्व और अल ग़ैदाह (यमन) से 550 किमी दक्षिण-पूर्व में केंद्रित था।’
आईएमडी ने यह भी कहा कि पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव सोमवार सुबह तक और अधिक तीव्र होकर गहरे दबाव में बदल सकता है। बयान में कहा गया कि इसके बाद अगले तीन दिन में बांग्लादेश और पास के पश्चिम बंगाल तटों और उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ने का अनुमान है।
आईएमडी ने रविवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव 24 अक्टूबर तक कम तीव्रता वाले चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। ओडिशा के पारादीप के दक्षिण में करीब 610 किलोमीटर की दूरी पर कम दबाव का सिस्टम यानी डिप्रेशन बना है।
आईएमडी के बुलेटिन में कहा गया है, ‘इस सिस्टम के अगले 24 घंटे में बहुत ही गहरे कम दाब सिस्टम में बदलने के आसार हैं। यह उत्तर-पश्चिम दिशा में अगले तीन दिनों तक बढ़ेगा।’ बुलेटिन में कहा गया है कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान की आशंका तो है लेकिन यह बहुत कमजोर होगा।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.