CUET UG 2023 की फाइनल आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Career/Jobs

स्नातक कोर्सेज में दिया जाएगा प्रवेश

परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को देश भर के राज्य विश्वविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों और निजी विश्वविद्यालयों के साथ-साथ इन सभी से सम्बद्ध महाविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में संचालित होने वाले ग्रेजुएट लेवल कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा। सीयूईटी यूजी 2023 का आयोजन 21 मई से 23 जून 2023 के बीच किया गया था। यह परीक्षा देश के कुल 387 शहरों और विदेशों के 24 शहरों में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

NTA की तरफ से रिवाइज्ड यानि कि फाइनल आंसर-की से 411 प्रश्नों को हटा दिया गया है। ऐसे में अब रिजल्ट इतने प्रश्नों को छोड़कर तैयार किया जाएगा। सीयूईटी यूजी 2023 की परीक्षा असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी। परीक्षा ऑनलाइन मोड में हुई थी।

-Compiled: up18 New